Latest News

हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल की जयंती पर उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेब-गोष्ठी का आयोजन


आपको अवगत करा दें कि भाषा एवं आधुनिक ज्ञान विज्ञान विभाग उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार 21 अगस्त को सुप्रसिद्ध साहित्यकार और हिंदी के कालिदास नाम से जाने वाले हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल की जन्म जयंती गूगल मीट के माध्यम से एक ऑनलाइन बेव-गोष्ठी का आयोजन

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आपको अवगत करा दें कि भाषा एवं आधुनिक ज्ञान विज्ञान विभाग उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार 21 अगस्त को सुप्रसिद्ध साहित्यकार और हिंदी के कालिदास नाम से जाने वाले हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल की जन्म जयंती गूगल मीट के माध्यम से एक ऑनलाइन बेव-गोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है इस व्याख्यान माला में प्रोफेसर आनंद वर्धन शर्मा (बुल्गारिया), डॉक्टर राम प्रसाद भट्ट (जर्मनी ) और सुरेश चंद्र शुक्ल (नार्वे ) से इस अंतरराष्ट्रीय बेव-गोष्ठी को संबोधित करेंगे साथ ही सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं भाषा चिंतक पदम श्री से सम्मानित डॉ श्याम सिंह शशि दिल्ली से इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करेंगे प्रसिद्ध साहित्यकार प्रोफेसर आनंद त्रिपाठी (सागर एमपी से) भी इस बेव-गोष्ठी का हिस्सा बनेंगे कल यानी 21 अगस्त को होने जा रहे इस बेब-गोष्ठी में कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर देवी प्रसाद त्रिपाठी करेंगे तथा कार्यक्रम का संचालन आधुनिक ज्ञान विज्ञान विभाग के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर दिनेश चंद्र चमोला करेंगे कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी भी उपस्थित रहेंगे.।।

Related Post