Latest News

एम्स ऋषिकेश का राष्ट्रीय पोषण सप्ताह कार्यक्रम विधिवत संपन्न


एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय पोषण सप्ताह कार्यक्रम शनिवार को विधिवत संपन्न हो गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय पोषण सप्ताह कार्यक्रम शनिवार को विधिवत संपन्न हो गया। इस अवसर पर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, साथ ही उन्हें गर्भावस्था में खानपान और नवजात शिशु की देखरेख संबंधी विस्तृत जानकारियां दी गई। इस अवसर पर अपने संदेश में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि गर्भावस्था का समय मां व बच्चे के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण समय होता है। लिहाजा इस उद्देश्य से इस तरह के जनजागरुकता कार्यक्रम नितांत आवश्यक हैं,जिसके लिए संस्थान की ओर से राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत विभिन्न स्थानों पर महिलाओं व बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया। निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि महिलाओं को अपने व बच्चों के पौष्टिक आहार के बाबत समग्र जानकारी होनी जरुरी है, तभी नौनिहाल स्वस्थ्य रह सकेंगे। एम्स की ओर से आयोजित सप्ताहव्यापी राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम के तहत शनिवार को आईडीपीएल कृष्णानगर कॉलोनी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग की अपर आचार्य डा. रंजीता कुमारी ने चिकित्सकीय टीम के साथ महिलाओं को गर्भावस्था के समय लिए जाने वाले पौष्टिक आहार की जानकारी दी, साथ ही नवजात शिशुओं की देखभाल के बाबत बताया। इस अवसर पर महिलाओं व बच्चों को फल वितरित किए गए। इस अवसर पर मास्टर इन पब्लिक हेल्थ (एमपीएच) के स्टूडेंट्स डा. अमिटि, डा. साक्षी, डा. बिपाशा, डा. मेघा, डा. दिशा, डा. ट्विंकल, डा. पावना, एमडी स्टूडेंट्स डा. दीपक एवं इंटेर्न्स डा. सत्यम,डा. सौरभ, डा.कीमिया, डा. जयदेव, डा. तुषार, डा. लक्ष्य आदि मौजूद थे।

Related Post