Latest News

कोरोना वायरस दुनिया में सबसे ज्यादा,अगस्त में भारत में कोरोना के सामने आए 12 लाख मामले


भारत में अगस्त में 12 लाख से अधिक कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले महीने की तुलना में अधिक है। इस महीने दर्ज किए कोरोना के मामले किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारत में अगस्त में 12 लाख से अधिक कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले महीने की तुलना में अधिक है। इस महीने दर्ज किए कोरोना के मामले किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक हैं। देश में गुरुवार को कोरोना के 69,000 नए मामले सामने आए और 986 मरीजों की मौत हुई है।राज्य सरकार से मिले आंकड़ों के अनुसार अगस्त में (20 तारीख तक) कोविड-19 के 12,07,539 मामले दर्ज किए गए हैं। जुलाई तक देश में कोरोना वायरस के 11,09,444 मामले सामने थे। वहीं अगस्त में यह आंकड़ा 12 लाख से अधिक हो चुका है। 19 अगस्त तक 9,94,863 मामलों के साथ अमेरिका दूसरे नंबर पर है। 7,94,115 मामलों के साथ ब्राजील तीसरे नंबर पर है। यह आंकड़े वर्ल्डोमीटर के अनुसार दिए गए हैं।गुरुवार को देश में 69,317 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से कुल केसलोड 29 लाख से अधिक है।

Related Post