Latest News

पौड़ी गढ़वाल के 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन एवं पर्यटन विभाग के अन्तर्गत चयनीत योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।


प्रदेश के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने शुक्रवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल के 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन एवं पर्यटन विभाग के अन्तर्गत चयनीत योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसके तहत उन्होने पोखड़ा विकास खण्ड के जलपाड़ी से दिवाडंाडा रोप-वे का स्थलीय निरीक्षण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 22 अगस्त, 2020, प्रदेश के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने शुक्रवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल के 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन एवं पर्यटन विभाग के अन्तर्गत चयनीत योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसके तहत उन्होने पोखड़ा विकास खण्ड के जलपाड़ी से दिवाडंाडा रोप-वे का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने जलपाड़ी में रोप-वे के लिए प्रस्तावित एलटीपी (लोअर टर्मनल प्लेटफाॅम) स्थल का निरीक्षण कर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी/साहसिक खेल अधिकारी पौड़ी खुशाल सिह नेगी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जबकि उक्त प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी भी जुटाई, जिस पर ग्रामीणों ने क्षेत्र के धार्मिक महत्वता के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा ग्रामीण जगदीश जुयाल ने बताया कि वे इस धार्मिक स्थल के बारे में पुस्तक भी लिख रहा है। सचिव श्री जावलकर ने कहा कि दीवा का डांडा से हिमालय का बहुत अच्छा दर्शन होता है और यहां पर रोप-वे का प्रस्ताव दिया गया था, जिस पर कार्य चल रहा है कि किस तरह से बनाया जाय। कहा कि क्षेत्र का निरीक्षण के तत्पश्चात टेण्डर प्रक्रिया की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होने कहा कि क्षेत्र में एडवेंचर टूरिज्म की अपार सम्भावनाएं है। नयार नदी में फिशिंग व एंगलिंग का अच्छा स्कोप है। कहा कि विगत दिनों में पैराग्लाइडिंग व पैरासिलिंग के जो प्रयास किये गये थे, उसके भी अच्छे परिणाम आये है। कहा कि यहां पर राफ्टिंग, क्याकिंग, पैराग्लाइडिंग, पैरासिलिंग, एंगलिंग आदि की अपार सम्भावनाएं हैं, इसलिए इसे एक अच्छे डेस्टिनेशन के रूप मंे विकसित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जीएमवीएन का टीआरएच का 40 बैड कैपसिटी का शिलान्यास भी किया गया है, जो थर्टीन डिस्ट्रिक्ट थर्टीन डेस्टिनेशन का पार्ट है। कहा कि पैरासिलिंग के जो ट्रायल हुए थे, उसकी रिपोर्ट प्राप्त कर उसके लाॅचिंग पार्ट डेवलप किया जा रहे है। कुछ रोप-वे भी प्रस्तावित है, जिनका अध्ययन कर उन पर भी कार्य किया जाना प्रस्तावित है। कहा कि यह मुख्य पड़ाव है और अल्ट्रनेट यात्रा रूट भी इस पर चल सकता है। कहा कि पर्यटन की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण वैली है और मा. मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री का क्षेत्र होने के साथ-साथ अधिकारी, रिर्सोसिस और पोटेंसल को देखते हुए जल्दी इन प्रोजेक्ट को पूरा कर सकेंगे। इससे पहले उन्होने गुमखाल के समीप कीर्तिखाल में कीर्तिखाल से भैरंवगढ़ी रोप-वे योजना, सतपुली में चयनीत पार्किग स्थल एवं सतपुली में नयार नदी के उस पार निर्माणधीन बासा एग्लिंग हट्स कम होमस्टे व नयार नदी में बनने वाले अन्य पर्यटन विकास परक कार्यों, सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल की डिजाईन एवं सुविधा के बारे में मौके पर निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी से जानकारी ली।

Related Post