Latest News

राम मंदिर निर्माण की तैयारी से खुश हुए संत महंत।


राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की तैयारी से जहां संत मुद्रित हैं वही वहां की जनता भी बड़ी प्रसन्न दिखाई दे रही है गुरुवार को दिल्ली मैं आयोजित मंदिर निर्माण समिति की बैठक में मंदिर के न्यू नियोजन को अंतिम रूप दिया गया

रिपोर्ट  - à¤…जय सिन्हा

अयोध्या। राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की तैयारी से जहां संत मुद्रित हैं वही वहां की जनता भी बड़ी प्रसन्न दिखाई दे रही है गुरुवार को दिल्ली मैं आयोजित मंदिर निर्माण समिति की बैठक में मंदिर के न्यू नियोजन को अंतिम रूप दिया गया मंदिर का नक्शा पहले से ही तैयार है ऐसे में समझा जाता है कि मंदिर निर्माण अगले सप्ताह तक शुरू हो सकेगा यह अनुमान संतो को आहरित कर रहा है रामानंद चारी स्वामी राम दिनेश आचार्य के अनुसार यह सदियों से चल रही गलती सुधारने का महापर्व होगा और 3 वर्षों में ही राम जन्म भूमि का वह गौरव मिलेगा जिसकी वह आदिकाल से हकदार रही है राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास कहते हैं कि मंदिर निर्माण के प्रति गंभीरता उसकी न्यू से ही बयां होने लगी है जिस तरह 3 एकड़ के परिक्षेत्र में मंदिर की न्यू 1200 स्तंभों से अनुबंधित होगी वह स्वयं में मिसाल है राम मंदिर के लिए अदालती पैरों का आदि से जुड़े रहे नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास के लिए मंदिर निर्माण का पूरा प्रसंग चमत्कारिक लग रहा है और भक्तों के नाम पता अंकित ताम्र पत्रों से मंदिर निर्माण के लिए लीलाओं को जोड़े जाने की योजना की मार्मिकता परिभाषित कर रहे हैं गुरुद्वारा ब्रह्मकुंड के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी गुरु जीत सिंह कहते हैं कि भगवान राम ईश्वर के ही रूप में पूजित नहीं है वह मानवता के महान दूत हैं और उनकी जन्म भूम पर बनने वाले मंदिर से सामग्री मानवता की आस्था जुड़ी हुई है।

Related Post