Latest News

रांसीं स्टेडियम पौड़ी में जनपद स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ


जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता (बेसिक)पौड़ी गढ़वाल मिनी गढदेवा 2019 का शुभारंभ शहीद राइफलमैन जसवन्त सिंह (महावीर चक्र) स्टेडियम रांसी पौड़ी गढ़वाल में मुख्य अतिथि के रूप में एडी बेसिक शिव प्रसाद खाली ने सम्पूर्ण खेल औपचारिकता के साथ उद्घघाटन किया।।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

आज जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता (बेसिक)पौड़ी गढ़वाल मिनी गढदेवा 2019 का शुभारंभ शहीद राइफलमैन जसवन्त सिंह (महावीर चक्र) स्टेडियम रांसी पौड़ी गढ़वाल में मुख्य अतिथि के रूप में एडी बेसिक शिव प्रसाद खाली ने सम्पूर्ण खेल औपचारिकता के साथ उद्घघाटन किया।। आयोजन में आयोजन सचिव श्री कुंवर सिंह रावत जिला शिक्षा अधिकारी उपाध्यक्ष विमल बहुगुणा जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पौड़ी गढ़वाल संयोजक सावेद आलम उप शिक्षा अधिकारी पौड़ी उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पौड़ी के अध्यक्ष मनोज जुगराण सचिव दीपक नेगी कोषाध्यक्ष पूरण सिंह नेगी उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के अध्यक्ष कुंवर राणा सचिव मुकेश काला महेश गिरि खेल समन्वयक कमल उप्रेती प्रदीप रावत ललित मोहन बिष्टकुमारी निधि नेगी राजकीय जूनियर हाईस्कूल ननकोट प्रथम मानसून मैराथन पौड़ी जूनियर वर्ग की विजेता तथा खेल विभाग द्वारा आयोजित क्रासकन्ट्री दौड की विजेता ने मशाल के साथ दौड़ आरम्भ की ।साथ ही खेल प्रतियोगिता की शपथ दिलाई गई। आयोजन में विशेष सहयोग श्री अरविंद दोहे जूनियर पिनानी, संजय प्रकाश प्राथमिक विद्यालय डडोगी कोट जितेंद्र राय जूनियर हाईस्कूल ढांढरी श्रीमती कान्ती रौथाण आनर TVS नवीन गुप्ता महादेव प्रिन्टर्स ने सहयोग प्रदान किया कुमारी निधि नेगी राजकीय जूनियर हाईस्कूल ननकोट प्रथम मानसून मैराथन पौड़ी जूनियर वर्ग की विजेता तथा खेल विभाग द्वारा आयोजित क्रासकन्ट्री दौड की विजेता ने मशाल के साथ दौड़ आरम्भ की ।साथ ही खेल प्रतियोगिता की शपथ दिलाई गई। आयोजन में विशेष सहयोग श्री अरविंद दोहे जूनियर पिनानी पावौ ( भोजन व्यवस्था) संजय प्रकाश प्राथमिक विद्यालय डडोगी कोट (मैडल) जितेन्द्र राय जूनियर हाईस्कूल ढांढरी पौड़ी (ट्राफी) श्रीमती कान्ती रौथाण आनर TVS श्री नवीन गुप्ता महादेव प्रिन्टर्स ( बुक निर्माण) में सहयोग प्रदान कियाआज के खेल परिणाम 600 मीटर दौड़ बालक दिंपाशु स्वामी ओंकारानन्द श्रीकोट खिर्सू प्रथम नितेश राजकीय जूनियर हाईस्कूल संदणा नैनीडाडा द्वितीय हिमांशु हरीश आर्दश पौड़ी तृतीय 600 मीटर दौड़ बालिका कुमारी संगीता राजकीय जूनियर हाईस्कूल अगरोडा रिखणीखाल प्रथम कुमारी सीता नेगी राजकीय जूनियर हाईस्कूल सबदरखाल कोट द्वितीय कुमारी नैन्सी बडथ्वाल स्वामी ओंकारानन्द जूनियर हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली खिर्सू तृतीय रहे

Related Post