Latest News

भारत बायोटेक व आईसीएमआर की कोवोक्सिन इसी साल के अंत तक आ जाएगी मार्केट में:डॉ. हर्षवर्धन


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा,भारत बायोटेक व आईसीएमआर की कोवोक्सिन इसी साल के अंत तक मार्केट में आ जाएगी। सरकार ने 50 लाख वैक्सीन का पहला ऑर्डर देने की तैयारी कर ली है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा,भारत बायोटेक व आईसीएमआर की कोवोक्सिन इसी साल के अंत तक मार्केट में आ जाएगी सरकार ने 50 लाख वैक्सीन का पहला ऑर्डर देने की तैयारी कर ली है। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों, सुरक्षा बलों और अन्य कोरोना योद्धाओं को यह टीका लगाया जाएगा।हर्षवर्धन ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत में बन रही वैक्सीन के असर का पता साल के अंत तक चल जाएगा। उसके एक महीने बाद से उनका उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का उत्पादन भी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रहा है और वह भी समानांतर उत्पादन शुरू कर देगा।इससे इन वैक्सीन के मार्केट में आने में लगने वाले वक्त को घटाने में मदद मिलेगी।वहीं,भारत में विकसित हो रही दोनों वैक्सीन वर्ष 2021 की पहली तिमाही में उपयोग के लिए तैयार हो जाएंगी। हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय अभी वैक्सीन डोज खरीदने की योजना बना रहा है।आईसीएमआर ने भारत बायोटेक के साथ एमओयू साइन किया है, ताकि वैक्सीन को उपलब्ध कराने में प्राथमिकता दी जाए सके।

Related Post