Latest News

कोरोना वायरस के प्रकार की पहचान करने वाली किट तैयार कर रहे वैज्ञानिक


कोरोना वायरस के प्रकार की पहचान के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के सहयोग से एसईआरबी के वैज्ञानिक एक सस्ती किट विकसित कर रहे हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना वायरस के प्रकार की पहचान के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के सहयोग से एसईआरबी के वैज्ञानिक एक सस्ती किट विकसित कर रहे हैं। किट का दूर दराज के इलाकों में कोरोना की जांच में इस्तेमाल किया जा सकेगा। डीएसटी ने कहा, शोधकर्ता कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए एक एप्टैमर आधारित डायग्नोस्टिक किट विकसित कर रहे हैं।इसमें वह पहले कोरोना संक्रमण के होने का पता लगाएंगे।इसके बाद किट विभिन्न प्रकार के कोरोना वायरस का पता लगाकर उन्हें अलग करेगा।सामान्यता संक्रमण का पता तीनों कोरोना वायरस (सार्स-को वी1, एमईआरए और कोविड-19) में मौजूद एक संरक्षित डोमेन के आधार पर लगाया जा सकता है, जबकि तीनों संक्रमण में भेद करने वाली किट को संरक्षित और गैर संरक्षित संयोजन के आधार पर विकसित किया जाएगा। किट को बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मेसरा लैब मिलकर तैयार करेंगे। एप्टैमर आधारित यह तकनीक एक अपेक्षाकृत नई तकनीक है|

Related Post