Latest News

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत एक लाख लोगों को मिला मुफ्त राशन


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगस्त माह का मुफ्त राशन शनिवार को वितरण किया गया।दूसरे दिन करीब एक लाख लोगों को राशन दिया गया। जिनमें 100 से ज्यादा प्रवासी मजदूर शामिल हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगस्त माह का मुफ्त राशन शनिवार को वितरण किया गया।दूसरे दिन करीब एक लाख लोगों को राशन दिया गया। जिनमें 100 से ज्यादा प्रवासी मजदूर शामिल हैं। आपूर्ति विभाग के मुताबिक,सर्वर डाउन था, जिसके कारण सही आंकड़े नहीं मिल सके।वहीं प्रशासन का दावा है कि खाद्यान्न का वितरण सामाजिक दूरी को पालन करते हुए किया जा रहा है।केंद्र सरकार की ओर से लगातार चौथे माह का मुफ्त खाद्यान्न दिया जा रहा है। कोरोना काल में सरकार राशन कार्ड धारकों को माह में एक बार मुफ्त राशन दे रही है।यह प्रक्रिया अप्रैल से नवंबर माह तक चलेगी। जिला आपूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने बताया कि दूसरे दिन एक लाख कार्ड धारकों को राशन दिया गया।वहीं 100 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को भी मुफ्त राशन दिया गया।

Related Post