Latest News

लॉकडाउन में पूड़ी कचौड़ी की ठेल लगाने वालों पर होगी कार्रवाई


अलीगढ़ में कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए शनिवार और रविवार को लगने वाला लॉकडाउन आज रात 10 बजे से प्रभावी हो जाएगा। शनिवार और रविवार पूरी तरह से बंद रहने के बाद सोमवार सुबह पांच बजे से हालात सामान्य होंगे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अलीगढ़ में कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए शनिवार और रविवार को लगने वाला लॉकडाउन आज रात 10 बजे से प्रभावी हो जाएगा। शनिवार और रविवार पूरी तरह से बंद रहने के बाद सोमवार सुबह पांच बजे से हालात सामान्य होंगे। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि दो दिवसीय लॉकडाउन के दौरान सरकारी गाइड लाइंस का पालन करना होगा। पूड़ी-कचौड़ी की ठेल लगाने वालों, 11 बजे के बाद सब्जी, फल की ठेल लगाने वालों, दुकान खोलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।पिछले दो तीन सप्ताह से नियमों को तोड़ने की शिकायतें आ रहीं हैं। इस बार ऐसा होता है तो संबंधित इलाका मजिस्ट्रेट से जवाब तलब किया जाएगा।मजिस्ट्रेटों की जिम्मेदारी होगी कि वह लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन कराएं।डीएम ने बताया कि शनिवार व रविवार को सिर्फ सुबह छह से 11 बजे के बीच दूध, फल और सब्जी सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की बिक्री होगी।

Related Post