Latest News

मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना को लेकर लागू की नई व्यवस्था, डीएम और एसपी को अब ऐसे करना होगा काम


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के काम के लिए नई व्यवस्था दी है। उनका कहना है कि अधिकारी कोविड सम्बन्धी कार्यों के साथ-साथ जनता की समस्याओं का समाधान भी करें।मुख्यमंत्री ने कहा कि डीएम रोजाना सुबह 9 से 10 बजे तक कोविड-19 से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा करेंगे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के काम के लिए नई व्यवस्था दी है। उनका कहना है कि अधिकारी कोविड सम्बन्धी कार्यों के साथ-साथ जनता की समस्याओं का समाधान भी करें।मुख्यमंत्री ने कहा कि डीएम रोजाना सुबह 9 से 10 बजे तक कोविड-19 से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा करेंगे। उसके बाद 11 बजे तक शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे। पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह 01 बजे के दौरान अपने कार्यालय में जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनें। इसी प्रकार की व्यवस्था तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर भी लागू की जाए।उन्होंने कहा कि अपरिहार्य परिस्थितियों में जिलाधिकारी अथवा तहसील में उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति की दशा में कोई अन्य जिम्मेदार अधिकारी इस शेड्यूल के अनुरूप कार्यवाही करे। उन्होंने पुलिस के स्तर पर भी इसी प्रकार की व्यवस्था लागू किए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री शुक्रवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।

Related Post