Latest News

सभी 23 आईआईटी ने तैयार की एसओपी, जेईई की तर्ज पर अलग-अलग स्लॉट में परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा


जेईई एडवांस्ड 2020 के चेयरमैन और आईआईटी दिल्ली के प्रो. सिद्धार्थ पांडेय ने छात्रों और अभिभावकों को आश्वासन दिया है कि परीक्षा टच फ्री और संक्रमण मुक्त होगी।इसके लिए सभी 23 आईआईटी ने मिलकर जेईई एडवांस्ड के सफल आयोजन के लिए विशेष एसओपी तैयार की है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

जेईई एडवांस्ड 2020 के चेयरमैन और आईआईटी दिल्ली के प्रो. सिद्धार्थ पांडेय ने छात्रों और अभिभावकों को आश्वासन दिया है कि परीक्षा टच फ्री और संक्रमण मुक्त होगी।इसके लिए सभी 23 आईआईटी ने मिलकर जेईई एडवांस्ड के सफल आयोजन के लिए विशेष एसओपी तैयार की है।परीक्षा केंद्र में यदि किसी छात्र में हल्का सा भी कोविड-19 लक्षण दिखता है तो उसे घर भेजने की बजाय आइसोलेशन कमरे में परीक्षा का मौका मिलेगा।इन कमरों को सरकार की विशेष कोविड-19 गाइडलाइन के तहत तैयार किया जाएगा।परीक्षा केंद्र में ऐसे कई आइसोलेशन कमरे बनाए जाएंगे। इसका मकसद अन्य छात्रों को सुरक्षित वातावरण में परीक्षा दिलवाना और सभी को परीक्षा में बैठने का मौका देना है।जेईई एडवांस्ड चेयरमैन प्रो. पांडये के मुताबिक, हम छात्रों और अभिभावकों को यह सुनिश्चित करवाना चाहते हैं कि परीक्षा से पहले, परीक्षा के दौरान और खत्म होने पर विशेष नियमों का पालन किया जाएगा।इसके लिए सभी 23 आईआईटी के डायरेक्टर, शिक्षक और कर्मी मिलकर तैयारी कर रहे हैं।परीक्षा केंद्र में आईआईटी के सीनियर अधिकारी स्वयं मौजूद रहेंगे, ताकि किसी को कोई दिक्कत या परेशानी न हो।

Related Post