Latest News

नियोजन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक चमोली विकास भवन सभागार में संपन्न हुई


मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे की अध्यक्षता में सोमवार को जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। जिसमें स्थानीय जलवायु एवं उपलब्ध संशाधनों के आधार पर सभी विकासखंडों में आर्दश कृषि ग्राम तैयार करने के निर्देश दिए गए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 31 अगस्त,2020, मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे की अध्यक्षता में सोमवार को जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। जिसमें स्थानीय जलवायु एवं उपलब्ध संशाधनों के आधार पर सभी विकासखंडों में आर्दश कृषि ग्राम तैयार करने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी विकासखंडो में एक एक आदर्श कृषि ग्राम विकसित कर क्लस्टर आधारित एकीकृत कृषि कार्यक्रमों का संचालन किया जाना है। जिसमें कृषि, उद्यानीकरण, सब्जी उत्पादन, मधुमख्खी पानल मशरूम उत्पादन, पशुपालन, मत्स्य पालन, चारा उत्पादन, डेयरी विकास, जैविक खेती, जडी-बूटी सगन्ध पौध उत्पादन, विपणन आदि कार्य रेखीय विभागों के माध्यम से किए जाएंगे। इसके संचालन हेतु जिला, ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर समिति गठित कर सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी। जो ग्राम स्तर पर सर्वेक्षण कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करेंगे। प्रत्येक 15 दिनों में इसकी समीक्षा भी की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कृषि आर्दश ग्राम का कलस्टर कम से कम 10 है0 का रहे। प्रत्येक क्लस्टर में 100 से अधिक कृषकों को सम्मलित किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने आदर्श कृषि ग्राम विकसित करने के लिए प्रत्येक विकासखंड में गांव का चयन करते हुए ग्राम स्तर पर कृषकों के साथ बैठक करने एवं इस पर सहमति बनाने के निर्देश दिए। ताकि इस योजना को बेहतर ढंग से संचालित किया जा सके। उन्होंने कृषि विज्ञान अधिकारी को चयनित होने वाले सभी आर्दश ग्रामों में सोएल टेस्टिंग कराने के निर्देश भी दिए ताकि जलवायु एवं उपलब्ध मिट्टी के अनुकूल ही फसलों का चयन कर अधिक से अधिक उत्पादन किया जा सके। इस दौरान जिला विकास अधिकारी संजीव कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी राम कुमार दोहरे, जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, सहायक निदेशक डेयरी राजेन्द्र सिंह चैहान सहित अन्य रेखीय विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related Post