Latest News

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अस्थियां रात्रि को हरिद्वार हर की पौड़ी गंगा में विसर्जित


पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी की अस्थियां मंगलवार को हरिद्वार पहुंचीं। स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया था। मंगलवार शाम हरिद्वार हरकी पैड़ी पर प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत ने पूजा के बाद उनकी अस्थियां गंगा में विसर्जित कर दीं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी की अस्थियां मंगलवार को हरिद्वार पहुंचीं। स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया था। मंगलवार शाम हरिद्वार हरकी पैड़ी पर प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत ने पूजा के बाद उनकी अस्थियां गंगा में विसर्जित कर दीं। मंगलवार सुबह दिल्ली में लोधी रोड श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था। इसके बाद देर शाम हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर विधि-विधान से गंगा में उनकी अस्थियां विसर्जित की गईं। हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर वैदिक मंत्रोचार के साथ प्रणब मुखर्जी की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया गया। हरिद्वार के हर की पौड़ी पर उनके पुरोहित जय भगवान, सुमित शर्मा, दीपक शर्मा ने विधि-विधान के साथ पूजन कर अस्थि विसर्जन कराइ । सोमवार को एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया था। यह जानकारी उनके पुत्र अभिजीत ने दी थी। मुखर्जी 84 वर्ष के थे। मुखर्जी को गत 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर शाम परिवार के सदस्य उनकी अस्थियां लेकर हरकी पैड़ी पहुंचे थे। अस्थि पूजन के दौरान गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार शर्मा के साथ पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महासचिव संजय पालीवाल, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रवि बहादुर, शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर, ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा आदि श्रद्धांजलि देने में शामिल रहे ।

Related Post