Latest News

कोरोनावायरस का लोगों की मानसिकता सेहत पर भी पड़ रहा है गहरा असर


कोरोनावायरस का लोगों की मानसिकता सेहत पर भी गहरा असर पड़ रहा है।एक नए अध्ययन से पता चला है कि कोरोना महामारी के दौर में डिप्रेशन (अवसाद) का 3 गुना ज्यादा खतरा बढ़ गया है।इस मनोरोग का वयस्कों में सबसे ज्यादा जोखिम पाया गया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोनावायरस का लोगों की मानसिकता सेहत पर भी गहरा असर पड़ रहा है।एक नए अध्ययन से पता चला है कि कोरोना महामारी के दौर में डिप्रेशन (अवसाद) का 3 गुना ज्यादा खतरा बढ़ गया है। इस मनोरोग का वयस्कों में सबसे ज्यादा जोखिम पाया गया है।एक अन्य हालिया अध्ययन में लोगों में कोरोनावायरस से संक्रमण के खतरे और आर्थिक दशा बिगड़ने की चिंता में तनाव बढ़ा पाया गया था।जेएएमए नेटवर्क ओपन पत्रिका में छपे अध्ययन के अनुसार,मध्य अप्रैल तक 27.8 फीसद अमेरिकियों में डिप्रेशन के लक्षण पाए गए थे।जबकि महामारी से पहले महज 8.5 फीसद लोग इसकी चपेट में थे। महामारी के दौर में डिप्रेशन का खास तौर से आय और बचत से जुड़ा पाया गया।यह निष्कर्ष करीब साढे छह हजार लोगों पर किए गए अध्ययन के आधार पर निकाले गए हैं।इन प्रतिभागियों में से उन लोगों में डिप्रेशन का खतरा सबसे ज्यादा पाया गया जो महामारी से पहले ही आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों का सामना कर रहे थे।

Related Post