Latest News

कोरोना से हुई मौत पर भी बीमा क्लेम का मिलेगा भुगतान


भारत में कोरोना महामारी अब तक 70,626 मरीजों की जान ले चुकी है। देश में कोरोना के कुल मामले 41 लाख के पार कर गए हैं। वहीं 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 90,633 नए मामले सामने आए और कुल 1065 मौतें दर्ज की गईं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारत में कोरोना महामारी अब तक 70,626 मरीजों की जान ले चुकी है। देश में कोरोना के कुल मामले 41 लाख के पार कर गए हैं। वहीं 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 90,633 नए मामले सामने आए और कुल 1065 मौतें दर्ज की गईं। कोरोना माहामारी को 'एक्ट ऑफ गॉड' कहा जा रहा है और इसकी वजह से लगता है कि कोविड-19 की वजह से मरने वाले बीमित व्यक्ति के नॉमिनी को बीमा का क्लेम नहीं मिलेगा, लेकिन आपका यह सोचना गलत है। एलआईसी ऐसे मामले में क्लेम का भुगतान कर रही है। भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी शैलेष त्रिपाठी के मुताबिक एलआईसी के पाॅलिसी होल्डर जिनकी किस्तें चल रही हैं, कोरोना से हुई मौत पर भी उसके नॉमिनी को क्लेम मिलेगा।प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत पॉलिसी लेने वाले भी इसके दायरे में आएंगे क्योंकि PMJJBY प्राकृति आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़ या अन्य प्राकृति उथल-पुथल से होने वाली मृत्यु को कवर करती है। यहां तक कि आत्महत्या और हत्या जैसे किसी भी मृत्यु में इसके तहत क्लेम मिलता है। आइए जानें इस योजना के तहत कहां और कैसे क्लेम कर सकते हैं।

Related Post