Latest News

9 सितंबर 020 बेरोजगारों के आन्दोलन को सीपीएम का समर्थन ।


मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने मोदी सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ बेरोजगारों के 9 सितम्बर के राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस का समर्थन किया है उक्त आशय का निर्णय पार्टी के राज्य कार्यालय गांधीग्राम में आयोजित बैठक में लिया गया बैठक में वक्ताओं ने कहा है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देहरादून 8 सितंबर 020 , मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने मोदी सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ बेरोजगारों के 9 सितम्बर के राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस का समर्थन किया है उक्त आशय का निर्णय पार्टी के राज्य कार्यालय गांधीग्राम में आयोजित बैठक में लिया गया बैठक में वक्ताओं ने कहा है कि मोदी सरकार की नीतियों के कारण आज बेरोजगारी चरम पर है, तथा यह सरकार बेरोजगारों के देशव्यापी आन्दोलनों के प्रति उदासीन हैं।आज बडी़ संख्या में बेरोजगार आन्दोलित हैं । बेरोजगारी के कारण आज सैकड़ों युवाओं को अपनी जान गवानी पड़ रही है । बैठक में वक्ताओं ने कहा है कि पार्टी 9 सितंबर020 को.रात्रि 9बजे से9मिनट के लिये लाईट बनकर विरोध में शामिल होगी । पार्टी ने सभी इकाईयों से अपील की है कि वे इस आन्दोलन को सफल बनाकर मोदी सरकार को बेनकाब करें । इस अवसर पर पार्टी राज्यसचिव राजेन्द्रसिंह नेगी ,सुरेंद्र सिंह सजवाण ,इन्दुनौडियाल ,राजेन्द्र पुरोहित ,अनन्त आकाश ,लेखराज आदि ने विचार व्यक्त किये ।

Related Post