Latest News

रुद्रप्रयाग में वन स्टॉप सेंटर के प्रयास से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया


जनपद रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लाॅक के दूरस्थ ग्राम की मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ किसी अज्ञात द्वारा दुराचार कर उसे गर्भवती किया गया। मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा मामले की सम्पूर्ण जाँच के लिये पुलिस तथा वन स्टाॅप सेंटर को निर्देशित किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

जनपद रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लाॅक के दूरस्थ ग्राम की मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ किसी अज्ञात द्वारा दुराचार कर उसे गर्भवती किया गया। मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा मामले की सम्पूर्ण जाँच के लिये पुलिस तथा वन स्टाॅप सेंटर को निर्देशित किया गया। पुलिस द्वारा मामले में अज्ञात के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज की गई। उसके पश्चात् वन स्टाॅप सेंटर की सहायता से जिला अस्पताल में उक्त महिला की सम्पूर्ण चिकित्सकीय जाँच करवाई गई ताकि महिला तथा अजन्मे शिशु को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी न हो। महिला को प्रसव पूर्ण जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में भर्ती करवाया गया जिसमें कि वन स्टाॅप सेंटर के कार्मिकों द्वारा उक्त महिला की देखरेख की सम्पूर्ण जिम्मेदारी ली गई। प्रसव होने के पश्चात् शिशु का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उसे तुरंत मेडिकल काॅलेज, श्रीनगर ले जाया गया, जहाँ वन स्टाॅप सेंटर तथा बाल कल्याण समिति के कार्मिकों द्वारा महिला तथा शिशु की देखरेख की गई। उसके पश्चात् नवजात शिशु को वन स्टाॅप सेंटर द्वारा बाल कल्याण समिति के माध्यम से बाल गृह देहरादून भेजा गया तथा पीड़ित महिला को नारी निकेतन, देहरादून भेजा गया ताकि वो बेहतर तरीके से अपना जीवन-यापन कर सके। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रुद्रप्रयाग द्वारा अपराध से पीड़ित सहायता कोष से पीड़िता की आर्थिक स्थिति के दृष्टिगत रु. 200000- (दो लाख रु.) मुआवजे के तौर पर दिये गये हैं जिसमें वन स्टाॅप सेंटर को संयुक्त खाताधारक बनाया गया है ताकि पीड़िता एवं नवजात शिशु को उचित स्वास्थ्य संबंधी सुविधायें प्रदान की जा सके।

Related Post