Latest News

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है प्रदेश सरकार


कोरोना संक्रमण से आम जनमानस को सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश सरकार अपनी तरफ से कोई कोर कसर न छोड़ते हुए संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा जन जागरूकता लाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा वीडियो चलित एल ई डी वें को जनपद में भेजा गया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना संक्रमण से आम जनमानस को सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश सरकार अपनी तरफ से कोई कोर कसर न छोड़ते हुए संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा जन जागरूकता लाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा वीडियो चलित एल ई डी वें को जनपद में भेजा गया है। ताकि वैन के माध्यम से बताई गई बातों को लोग अपनी दिनचर्या में शामिल करते हुए कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हो सकें।ज़िला सूचना अधिकारी सन्दीप कुमार ने बताया है कि सरकार द्वारा कोरोना से बचने का एक मात्र तरीका अनिवार्य रूप से घरों में रहना, बिना आवश्यक कार्य के बाहर नहीं निकलना, यदि आवश्यकता पर बाहर निकलना ही है तो सामाजिक दूरी का पालन करते हुए चेहरे को मास्क से ढकना है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा समाचार पत्रों, टी वी चैनल्स के साथ प्रचार के अन्य माध्यमों से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के साथ विभिन्न प्रकार के उपायों के बारे में सचेत किया जा रहा है। जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा एल ई डी वैन को जनपद में भेजा जिस हसि जो नगर देहात क्षेत्र में घूम घूम कर कोरोना से बचने के उपायों के प्रति जागरूक करने कर साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए कार्यों, योजनाओं, उपलब्धियों को भी बता रही है।

Related Post