Latest News

जनपद पौडी गढ़वाल में 08 ई- लोक अदालत पीठ गठित की गई।


पौड़ी/दिनांक 13 सितम्बर, 2020,माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के तत्वाधान में शनिवार 12 सितम्बर को आयोजित ई-लोक में वादों के निस्तारण कि लिए जनपद पौडी गढ़वाल में 08 ई- लोक अदालत पीठ गठित की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 13 सितम्बर, 2020,माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के तत्वाधान में शनिवार 12 सितम्बर को आयोजित ई-लोक में वादों के निस्तारण कि लिए जनपद पौडी गढ़वाल में 08 ई- लोक अदालत पीठ गठित की गई। ई-लोक अदालत में कुल 329 वाद संदर्भित किये गये। जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सिविल जज इन्दु शर्मा ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशों के अनुसार इस माह के द्वितीय शनिवार 12 सितम्बर को हुई ई लोक अदालत में धन वसूली, मोटर दुर्घटना, 138एनआई एक्ट, पारिवारिक विवाद, शमनीय प्रकृति के अपराधिक समेत अन्य वादों का भी निस्तारण किया गया। साथ ही प्री-लिटिगेशन के मामलों का भी निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में विभिन्न मामलों के करीब 329 वादों की सूची प्राप्त हुई थी। इसके तहत मुख्यालय पौड़ी हेतु गठित ई लोक अदालत पीठ सं0 01 द्वारा 05 वाद, ई लोक अदालत पीठ सं0 02 द्वारा 09 वाद, ई लोक अदालत पीठ सं0 03 द्वारा 03 वाद एवं बाह्य न्यायालय कोटद्वार हेतु गठित ई लोक अदालत पीठ सं0 01 द्वारा 10 वाद, ई लोक अदालत पीठ सं0 02 द्वारा 08 वाद, ई लोक अदालत पीठ सं0 03 द्वारा 07 एवं बाह्य न्यायालय श्रीनगर हेतु गठित ई लोक अदालत पीठ द्वारा 05 वाद, कुल 47 वादों का निस्तारण किया गया।

Related Post