Latest News

खराब रिश्ते में मौजूद लोगों के लिए तनाव देने वाला रहा लॉकडाउन


अविवाहित लोगों ने लॉकडाउन का उन लोगों की तुलना में बेहतर तरीके सामना किया जो लोग खराब या तनावपूर्ण रिश्तों में हैं। वहीं,जो लोग खुशनुमा रिश्तों में थे उन्होंने लॉकडाउन में सबसे अच्छा समय बिताया।एक हालिया शोध में यह खुलासा हुआ है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अविवाहित लोगों ने लॉकडाउन का उन लोगों की तुलना में बेहतर तरीके सामना किया जो लोग खराब या तनावपूर्ण रिश्तों में हैं। वहीं,जो लोग खुशनुमा रिश्तों में थे उन्होंने लॉकडाउन में सबसे अच्छा समय बिताया।एक हालिया शोध में यह खुलासा हुआ है। डानूबे यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने 1000 ऑस्ट्रियन लोगों पर लॉकडाउन के दौरान सर्वे किया ताकि रिश्तो की स्थिति और भावना की स्थिति के बीच संबंध पर अध्ययन किया गया।शोधकर्ताओं ने पाया कि खराब रिश्तों में मौजूद लोगों में तनाव और अवसाद पनपने का खतरा अविवाहित और खुशनुमा दंपतियों से 3 गुना ज्यादा था। जो लोग खुशनुमा रिश्तों में थे उन्होंने बाकी दोनों समूहों की तुलना में बेहतर तरीके से लॉकडाउन का सामना किया।उनका मानसिक स्वास्थ्य अविवाहितों और खराब रिश्ते वाले दंपतियों की तुलना में सबसे बेहतर था।शोधकर्ताओं ने कहा,इस सर्वे से पता चलता है कि साथी का चयन बेहद सोच- समझ कर करना चाहिए।

Related Post