Latest News

योगी सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-नर्सरी और नर्सरी स्कूलों में तब्दील करने की तैयारी में


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-नर्सरी और नर्सरी स्कूलों में तब्दील करने जा रही है।सरकार ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है।पहले चरण में पश्चिम के तीन मंडलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-नर्सरी और नर्सरी स्कूलों में तब्दील करने जा रही है।सरकार ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है।पहले चरण में पश्चिम के तीन मंडलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को छह दिन का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें इन्हें बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने का तरीका बताया जा रहा है।आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल व नर्सरी स्कूल की तर्ज पर विकसित करने का जिक्र नई शिक्षा नीति में भी है।इसी दिशा में प्रदेश सरकार आगे बढ़ते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है।प्रशिक्षित होने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का टेस्ट लिया जाएगा।टेस्ट में पास आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके केंद्रों पर प्री-नर्सरी व नर्सरी स्कूल चलाने की अनुमति दी जाएगी।तीन मंडलों में प्रशिक्षण सत्र पूरा होने के बाद बाकी के मंडलों में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।तैयारी इस प्रकार की जा रही है ताकि कोरोना संक्रमण कम होने पर बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुलाया जा सके।

Related Post