Latest News

आत्मनिर्भर बनने का मतलब है कि अपनी जान खुद बचाओ:राहुल गांधी


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के जरिए फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।इस ट्वीट में राहुल ने पीएम मोदी की मोर के साथ ली गई तस्वीर साझा की है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के जरिए फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।इस ट्वीट में राहुल ने पीएम मोदी की मोर के साथ ली गई तस्वीर साझा की है।उन्होंने लिखा, कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस सप्ताह 50 लाख और सक्रिय मामले 10 लाख पार हो जाएंगे।अनियोजित लॉक डाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है,जिससे कोरोना देश भर में फैल गया। साथ ही राहुल ने कहा,मोदी सरकार कह रही है कि आत्मनिर्भर बने।आत्मनिर्भर बनने का मतलब है कि अपनी जान खुद बचाओ क्योंकि पीएम मोदी मोर के साथ व्यस्त हैं।साथ ही राहुल ने ट्वीट पीएम मोदी का वीडियो भी शेयर किया।जिसमें वे अपने आवास पर मोरों के साथ समय बिताते और उन्हें दाना डालते दिख रहे हैं।वहीं दूसरे वीडियो में वे योग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, पीएम की अहंकार भरी नीतियों से लाखों लोग बेरोजगार हो गए।मालूम हो कि राहुल गांधी ट्वीटर के जरिए लगातार पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रहे हैं।

Related Post