Latest News

चमोली में 51 बेरोजगार युवाओं का चयन करते हुए 2 करोड़ 34 लाख की स्वरोजगार योजनाओं को मंजूरी


प्रवासियों एवं स्थानीय बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बुधवार को हुए साक्षात्कार में 51 बेरोजगार युवाओं का चयन करते हुए 2 करोड़ 34 लाख की स्वरोजगार योजनाओं को मंजूरी दी गई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

चमोली 16 सिंतबर,2020,प्रवासियों एवं स्थानीय बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बुधवार को हुए साक्षात्कार में 51 बेरोजगार युवाओं का चयन करते हुए 2 करोड़ 34 लाख की स्वरोजगार योजनाओं को मंजूरी दी गई। जबकि इससे पूर्व हुए साक्षात्कार में 217 आवेदन स्वीकृत कर बैंकों को भेजे जा चुके है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में चमोली जिले से अभी तक 397 बेरोजगार युवाओं ने आवेदन किया था। इसमें से 268 युवाओं का चयन किया गया है। जबकि 104 आवेदनकर्ता साक्षात्कार में शामिल नही हुए और 25 आवदेन निरस्त हुए। स्वरोजगार के लिए चयन हुए 268 लाभार्थियों में से 186 प्रवासी और 82 स्थानीय बेरोजगार युवा शामिल है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में बुधवार को चयन समिति ने साक्षात्कार के माध्यम से 51 बेरोजगार युवाओं का चयन किया। योजना के तहत पाल्ट्री, डेयरी, रेडीमेड गारमेंट, बकरी पालन, फूड प्रोसेसिंग, रेस्टोरेंट, जनरल स्टोर, मोटर रिपेयर इत्यादि क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए जनपद के 91 आवेदकों को बुलाया गया था। साक्षात्कार में 58 आवेदक शामिल हुए जबकि 33 अनुपस्थित रहे। 6 आवेदन प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से संबधित पाए जाने पर उन्हें पीएमईजीपी के तहत ही लाभान्वित किया जाएगा। जबकि एक आवेदन निरस्त किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्र्तगत विनिर्माण एवं सेवा व्यवसाय की सभी गतिविधियों के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि बेरोजगारों को उन्हीं के घर में स्वरोजगार मिल सके। उन्होंने स्वरोजगार के इच्छुक आवेदकों को काम शुरू करने से पूर्व संबधित विभाग से योजना की तकनीकी जानकारी भी हासिल करने की सलाह दी। ताकि स्वरोजगार के संचालन में कोई समस्या न रहे। उन्होंने रेखीय विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चयनित युवाओं को आवश्यक जानकारी एवं सहयोग भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे ने बेरोजगार युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि चयनित युवाओं को आरसेटी के माध्यम से मुर्गी एवं गाय पालन, डेयरी संचालन, वर्कशाॅप आदि स्वरोजगार योजनाओं का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। साक्षात्कार में समिति ने युवाओं की प्रतिभा का बारीकी से परख करते हुए स्वरोजगार योजनाओं के लिए चयन किया।

Related Post