Latest News

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 6337 नए मामले, अब तक कुल 4690 की मौत,एक्टिव केस की संख्या 67 हजार के पार


उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6337 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोविड-19 के कारण राज्य में अभी तक कुल 4690 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार बढ़ रहे केस के साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है और अब यह 67 हजार के पार जा पहुंचे हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6337 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोविड-19 के कारण राज्य में अभी तक कुल 4690 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार बढ़ रहे केस के साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है और अब यह 67 हजार के पार जा पहुंचे हैं। बुधवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6337 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 30 हजार 265 तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि आज नए मामलों से अधिक संख्या ठीक होने वाले लोगों की रही। राज्य में आज कुल 6476 मरीज पूर्णतः उपचारित हुए हैं। इस तरह अभी तक 2 लाख 58 हजार 573 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 78.29 प्रतिशत है।अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 67 हजार 2 है। इसमें से आधे से अधिक यानी 35 हजार 415 लोग होम आइसोलेशन में हैं। वहीं 3918 मरीज प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।

Related Post