Latest News

अगस्त्यमुनि के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन (एच.बी.) टेस्ट किया गया।


राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आज (शुक्रवार को) बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन (एच.बी.) टेस्ट किया गया। इस बीच किशोरियों को स्वच्छता व साफ-सफाई का महत्व समझाया गया व स्वच्छता किट का वितरण किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

रुद्रप्रयाग 18 सितम्बर 2020, राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आज (शुक्रवार को) बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन (एच.बी.) टेस्ट किया गया। इस बीच किशोरियों को स्वच्छता व साफ-सफाई का महत्व समझाया गया व स्वच्छता किट का वितरण किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी शैली प्रजापति ने बताया कि पोषण अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह (01 सितंबर से 30 सितंबर 2020) के तहत बालिकाओं को एनिमिया के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही इससे पड़ने वाले कुप्रभाव व बचने हेतु हरी साग-सब्जी बिटामिन सी युक्त आहार लेने इत्यादि के संबंध में जानकारी दी गयी। इस मौके पर सुपरवाइजर देवेश्वरी कुंवर, सुधा त्रिपाठी, हंसा ठगुन्ना व पुष्पा खत्री द्वारा बालिकाओं की कांउसिलिंग भी की गयी। बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं साफ-सफाई की जानकारी दी गयी तथा स्वच्छता किट का वितरण किया गया। स्वच्छता किट के अंतर्गत सेनेटरी नैपकिन, मास्क एवं हैण्ड टावल, साबुन, शैम्पू इत्यादि का वितरण किया गया। इस दौरान चमराड़ा, फलई, सिल्लाबामण गांव, गदनू आदि गांवों की 25 बालिकाएं उपस्थित रहीं।

Related Post