Latest News

आरओ/एआरओ प्री में 18 गुना ही होंगे पास, विवाद पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्पष्ट की स्थिति


सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ)-2016 की प्रारंभिक परीक्षा में 18 गुना अभ्यर्थी ही सफल घोषित किए जाएंगे। इस मसले पर विवाद सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ)-2016 की प्रारंभिक परीक्षा में 18 गुना अभ्यर्थी ही सफल घोषित किए जाएंगे। इस मसले पर विवाद सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से बृहस्पतिवार को स्थिति स्पष्ट की गई। हालांकि, विभिन्न मुद्दों को लेकर आरओ/एआरओ अभ्यर्थियों ने इस बार काले कपड़े पहनकर प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने और अपना विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया है।आरओ/एआरओ परीक्षा का विज्ञापन वर्ष 2016 में जारी किया गया था। उस विज्ञापन में माइनस मार्किंग का प्रावधान नहीं था और प्रारंभिक परीक्षा में 18 गुना अभ्यर्थियों को क्वालीफाई कराए जाने का जिक्र था। आयोग ने वर्ष 2019 से अपनी परीक्षाओं में माइनस मार्किंग अनिवार्य कर दी है। साथ ही प्रारंभिक परीक्षाओं में 13 गुना अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करने का निर्णय लिया गया है। आरओ/एआरओ-2016 की प्रारंभिक परीक्षा 20 सितंबर को प्रस्तावित है। आयोग ने जब प्रवेशपत्र जारी किया तो उसमें माइनस मार्किंग का भी प्रावधान था। यह देख अभ्यर्थी भड़क गए। उनका कहना था कि जब विज्ञापन में माइनस मार्किंग का प्रावधान नहीं था तो प्रारंभिक परीक्षा में इसे क्यों लागू किया जा रहा है।

Related Post