Latest News

उप्र परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के संबद्धिकरण के संबंध में प्रदेश के 52 जनपदों द्वारा प्रेषित सूचना की समीक्षा की


परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के संबद्धिकरण के संबंध में प्रदेश के 52 जनपदों द्वारा प्रेषित सूचना की समीक्षा की गई।जिसमें पाया गया कि प्रदेश के लगभग 327 शिक्षक अपने मूल विद्यालय से अन्यत्र किसी अन्य विद्यालय,संस्थान, कार्यालय में सम्बद्ध है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के संबद्धिकरण के संबंध में प्रदेश के 52 जनपदों द्वारा प्रेषित सूचना की समीक्षा की गई।जिसमें पाया गया कि प्रदेश के लगभग 327 शिक्षक अपने मूल विद्यालय से अन्यत्र किसी अन्य विद्यालय,संस्थान, कार्यालय में सम्बद्ध है।शिक्षकों को अपने मूल विद्यालय से इधर संबद्ध होने से जहां एक ओर विभाग के प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है,वहीं दूसरी तरफ मूल विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को समुचित पठन-पाठन से वंचित रहना पड़ता है जो कि गंभीर चिंता का विषय है।विभाग द्वारा समय-समय पर निर्देश प्रेषित किए जा चुके हैं कि किसी शिक्षक का संबद्धिकरण न किया जाए।उपरोक्त के संबंध में निर्देशित किया गया कि मूल विद्यालय से इतर संबद्धिकरण तत्काल समाप्त करें तथा इसका प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें कि जनपद के सभी शिक्षक अपने विद्यालय में कार्यरत हैं।कोई भी शिक्षक किसी अन्यत्र विद्यालय कार्यालय संस्था आदि में सम्बद्ध नहीं किया गया है।उक्त प्रमाण पत्र कार्यालय के मेल schoolshikshassa@gmail.com पर 1 सप्ताह में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Related Post