Latest News

पर्यटन के विकास से देश-प्रदेश के साथ ही स्थानीय लोगों को मिलता है लाभ


देश-प्रदेश ही नहीं मण्डल में भी पर्यटन के क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं मौजूद हैं। पर्यटन एक ऐसा सेक्टर है जिसमें, जहां एक ओर हम अपनी प्राकृतिक धरोहर को विकसित एवं संवर्धित करते हैं वहीं दूसरी ओर इससे विदेशी मुद्रा भी अर्जित करते हैं,जोकि देश-प्रदेश के साथ ही स्थानीय क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देश-प्रदेश ही नहीं मण्डल में भी पर्यटन के क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं मौजूद हैं। पर्यटन एक ऐसा सेक्टर है जिसमें, जहां एक ओर हम अपनी प्राकृतिक धरोहर को विकसित एवं संवर्धित करते हैं वहीं दूसरी ओर इससे विदेशी मुद्रा भी अर्जित करते हैं,जोकि देश-प्रदेश के साथ ही स्थानीय क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। पर्यटन के विकास से सबसे अधिक लाभ स्थानीय नागरिकों एवं इकाईयों को होता है। मानव जीवन शुरू से ही घूमन्तु प्रवृति का रहा है, पर्यटकों के कारण ही एक स्थान का खान-पान, रहन-सहन एवं संस्कृति दूसरे स्थानों पर पहुॅच रही है,जिससे पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार एवं धन अर्जन की असीम सम्भावनाओं को बल मिला है। मण्डलायुक्त जी.एस. प्रियदर्शी ने उक्त विचार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार स्थानीय स्तर पर भी पर्यटन के विकास के प्रति बेहद संजीदा है।उन्होंने कहा कि पर्यटकों भ्रमणार्थ तीन मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता होती है- आवास, जलपान एवं मार्गीय सुविधा। पर्यटन विभाग का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों के लिये इन मूलभूत सुविधाओं को प्रदान करना है, जिससे पर्यटन को बढ़ाव मिले और पर्यटन स्थलों का विकास एवं प्रचार-प्रसार प्रसार हो सके। मण्डलायुक्त ने मण्डल भर कि जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि हाॅस्पिटैलिटी सेक्टर के अन्तर्गत होटल उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिये सभी अवर्गीकृत होटल, लाॅज, गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट हाउस, बेड एण्ड ब्रेकफास्ट, होम स्टे एवं अन्य आवासीय इकाईयों को पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के पोर्टल www.hotelcloud.nic.in पर पंजीकृत कराया जाना सुनिश्चित करें।कमिश्नर ने मण्डल के समस्त होटल, लाॅज, गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट हाउस, बेड एण्ड ब्रेकफास्ट, होम स्टे एवं अन्य आवासीय इकाईयों के स्वामियों से अपील की है कि जिन इकाईयां अभी पोर्टल पर पंजीकरण नहीं हुआ है, वह स्वयं भी अपने स्तर से उक्त पोर्टल पर अपने आवास गृह को पंजीकृत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के सम्बन्ध मेें अधिक जानकारी अपर सांख्यकीय अधिकारी/स्टेट नोडल अधिकारी पर्यटन के मोबाइल नम्बर 9616603455 से प्राप्त कर सकते हैं।

Related Post