Latest News

14वें दिन भी शराब फैक्ट्री के खिलाफ भ


रिपोर्ट  - 

14वें दिन भी जारी रहा धरना हरिद्वार, 15 सितम्बर। उत्तराखण्ड में शराब कारखाने लगाए जाने की सरकार की नीति का विरोध में देवपुरा चैक पर चल रहा देवभूमि सिविल सोसायटी धरना व अनशन 14वें दिन भी जारी रहा। रविवार को शिवसेना जिला प्रमुख चरणजीत पाहवा ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ धरने का समर्थन दिया। सनातन हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अमित वालिया, सतेंद्र कुमार, सचिन गुप्ता, अनुज गर्ग व अजय सिंह अनेजा ने अपना समर्थन दिया। चरणजीत पाहवा व अमित वालिया ने कहा कि नशा जीवन को बर्बाद करने वाला है। नशा पूर्ण रूप से पूरे प्रदेश में बंद होना चाहिए। शराब कारखानों को तत्काल बंद करने का निर्णय सरकार को लेना होगा। हिंदुओं के मान सम्मान से किसी भी प्रकार के खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की त्रिवेंद्र सरकार को जल्द से जल्द पूरे प्रदेश में नशे को पूर्ण रूप से बंद करने के निर्णय को प्रदेश में लागू कराया जाए। पंडित अधीर कौशिक व जेपी बड़ोनी ने कहा कि तमाम संत व सामाजिक कार्यकर्ता देवभूमि में शराब कारखाने स्थापित किए जाने की सरकार की नीति का विरोध कर रहे हैं। लेकिन सरकार गहरी नींद सोई पड़ी है। सरकार की और से कोई वार्ता करने की जरूरत तक महसूस नहीं की। सरकार एक तरफ समाज को नशा मुक्त करने की बात करती है। दूसरी और युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने की तैयारी की जा रही है। सरकार की दोहरी नीति बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर चंद्रशेखर चैहान, धर्मवीर शर्मा, विशाल शर्मा, कपिल कुमार, मुकेश उपाध्याय, बबलू शर्मा, कपिल त्यागी, धर्मेन्द्र, जितेंद्र, शिवा, विनीत चैहान, अभिषेक पंडित, चमनलाल, मांगेराम, अजय कुमार, हरद्वारी लाल आदि मौजूद रहे। 

Related Post