Latest News

ट्रेनों की बोगियों में रेलवे ने मेट्रो की तर्ज पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है।


दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर दौड़ने वाली गोमती, वैशाली, महानंदा, महाबोधि समेत कई ट्रेनों की बोगियों में रेलवे ने मेट्रो की तर्ज पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। यह काम कब तक पूरा होगा अभी यह तय नहीं है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर दौड़ने वाली गोमती, वैशाली, महानंदा, महाबोधि समेत कई ट्रेनों की बोगियों में रेलवे ने मेट्रो की तर्ज पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। यह काम कब तक पूरा होगा अभी यह तय नहीं है। ट्रेनों में होने वाली चोरी,लूट, मारपीट की घटनाओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस को सबूत जुटाने में परेशानी होती है। पुलिस ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग करती रही है। एनसीआर के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि पहले चरण में दुरंतो, राजधानी,शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में कैमरे लगाने का काम किया जा रहा है।अन्य ट्रेनों में भी लगने शुरू हो जाएंगे।

Related Post