Latest News

जहां राज्यसभा में अभूतपूर्व हंगामा हुआ,वहीं लोकसभा की कार्यवाही निर्धारित वक्त से करीब 6 घंटे अधिक चली


संसद के दोनों सदनों ने रविवार को कीर्तिमान बनाए।कृषि विधायकों को लेकर जहां राज्यसभा में अभूतपूर्व हंगामा हुआ,वहीं लोकसभा की कार्यवाही निर्धारित वक्त से करीब 6 घंटे अधिक चली।कोरोना महामारी पर लंबी चर्चा के बाद निचले सदन में चार अहम बिलों पर सहमति की मुहर लगी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

संसद के दोनों सदनों ने रविवार को कीर्तिमान बनाए।कृषि विधायकों को लेकर जहां राज्यसभा में अभूतपूर्व हंगामा हुआ,वहीं लोकसभा की कार्यवाही निर्धारित वक्त से करीब 6 घंटे अधिक चली।कोरोना महामारी पर लंबी चर्चा के बाद निचले सदन में चार अहम बिलों पर सहमति की मुहर लगी। राज्यसभा में हंगामे के कारण पहली बार लोकसभा की कार्यवाही बाधित हुई।सदन की कार्यवाही रविवार दोपहर 3:00 बजे के बदले 4:00 बजे शुरू हुई और देर रात 12:30 बजे तक चली,जबकी कार्यवाही चलने का निर्धारित समय शाम 7:00 बजे तक था।देर रात करीब 12:00 बजे तक कोरोना महामारी पर हुई चर्चा का स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने जवाब दिया।इसके बाद करीब 40 मिनट में 4 अहम बिल पारित किए गये।जिन बिलों को लोकसभा में मंजूरी मिली उनमें मंत्रियों-सांसदों के वेतन- भत्ते में संशोधन,राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय,राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय और अर्हित वित्तीय संपदा द्विपक्षीय नेटिंग विधेयक शामिल हैं।सदन की कार्यवाही जब 3:00 बजे 1 घंटे के लिए स्थगित हुई तब कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इसके बदले देर रात तक काम करने का आश्वासन दिया था।

Related Post