Latest News

स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन दो बीमारियों से पीड़ित मरीजों का विश्लेषण किया


कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में हाइपरटेंशन और मधुमेह सबसे सामान्य कोमोरबिडीटीज (पहले से कोई गंभीर बीमारी) हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन दो बीमारियों से पीड़ित मरीजों का विश्लेषण किया, जिसमें पाया गया कि कोरोना के 5.74 फीसदी मरीजों में हाइपरटेंशन और 5.20 फीसदी मरीजों में मधुमेह जैसी पहली से गंभीर बीमारी थी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में हाइपरटेंशन और मधुमेह सबसे सामान्य कोमोरबिडीटीज (पहले से कोई गंभीर बीमारी) हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन दो बीमारियों से पीड़ित मरीजों का विश्लेषण किया, जिसमें पाया गया कि कोरोना के 5.74 फीसदी मरीजों में हाइपरटेंशन और 5.20 फीसदी मरीजों में मधुमेह जैसी पहली से गंभीर बीमारी थी।कोमोरबिडीज का मतलब होता है कि किसी मरीज में पहले से कोई गंभीर बीमारी मौजूद है।इसमें हाइपरटेंशन,डायबिटीज, अस्थमा,फेफड़े की बीमारी,ब्लड प्रेशर,एचआईवी और कैंसर जैसे रोग शामिल हैं।कोमोरबिडीटीज वाले मरीजों में कोरोना का संक्रमण ज्यादा देखा जा रहा है।कोरोना से संक्रमित मरीजों में से लगभग 76 फीसदी मरीजों में किसी ना किसी तरह की कोई कोमोरबिडीटीज है, जिसमें हाइपरटेंशन, मधुमेह, लीवर की बीमारी, दिल की बीमारी, अस्थमा, पुरानी गुर्दों की बीमारी, सीओपीडी, कम इम्यूनिटी, द्रोह, ब्रोंकाइटिस और दिमाग से संबधित बीमारी शामिल हैं।मंत्रालय की ओर से ये विश्लेषण कोरोना के मरीजों की उम्र के मुताबिक किया गया।विश्लेषण बताता है कि कुल मरीजों में 63 फीसदी मरीजों की उम्र 40 साल है या उससे कम है।इसके अलावा दस फीसदी मामले ऐसे हैं,जिनमें मरीजों की उम्र 60 साल से ज्यादा है।

Related Post