Latest News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के शुरुआती लक्षणों वाले मरीजों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के शुरुआती लक्षणों वाले मरीजों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।इससे रोगियों को शीघ्र स्वस्थ करने में मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि संक्रमण को नियंत्रित करने में मेडिकल टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के शुरुआती लक्षणों वाले मरीजों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।इससे रोगियों को शीघ्र स्वस्थ करने में मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि संक्रमण को नियंत्रित करने में मेडिकल टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए यह कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए।मुख्यमंत्री मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।उन्होंने लखनऊ और कानपुर नगर में विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जिलों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में वृद्धि की जाए।इसके लिए अतिरिक्त टीमें भी लगाई जाएं।उन्होंने कहा कि लखनऊ में केजीएमयू, एसजीपीजीआई और आरएमएलआईएमएस जैसे उच्चस्तरीय चिकित्सा संस्थान हैं। कानपुर में भी मेडिकल कॉलेज सहित अन्य चिकित्सालय उपलब्ध हैं।इन संस्थानों की क्षमताओं का पूरा उपयोग करते हुए दोनों जिलों में कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करते हुए रिकवरी दर को बेहतर किया जाए।

Related Post