Latest News

971 करोड़ से तैयार होगा नया संसद भवन


संसद के नए भवन के निर्माण की अनुमानित लागत 971 करोड़ रुपये आएगी। सरकार ने मंगलवार को संसद में ये जानकारी दी। लोकसभा में माला राय के प्रश्न के लिखित उत्तर में शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

संसद के नए भवन के निर्माण की अनुमानित लागत 971 करोड़ रुपये आएगी। सरकार ने मंगलवार को संसद में ये जानकारी दी। लोकसभा में माला राय के प्रश्न के लिखित उत्तर में शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संसद के नए भवन के निर्माण के लिए निविदा खुली बोली के माध्यम से आमंत्रित की गई। मेसर्स टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड 861.91 करोड़ रुपये की निविदा वाले न्यूनतम निविदाकार के रूप में सामने आया।पुरी ने कहा कि सेंट्रल विस्टा एवेन्यू और अन्य भवनों के विकास व पुनर्विकास की अनुमानित लागत को योजनाओं को अंतिम रूप देने के पश्चात जुटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मौजूदा संसद भवन का निर्माण कार्य वर्ष 1921 में किया गया था और वर्ष 1927 में इसे पूरा किया गया। इस प्रकार भवन पहले ही 93 वर्ष पुराना है। तब से इसे विरासत श्रेणी-1 भवन घोषित किया गया।

Related Post