Latest News

चमोली में भ्रूणहत्या रोकने के लिए जिले के सभी पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का नियमित निरीक्षण किया जाए: जिलाधिकारी


जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक लेते हुए पीसीपीएनडीटी एक्ट का काडाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 24 जुलाई,2020, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक लेते हुए पीसीपीएनडीटी एक्ट का काडाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। कहा कि भ्रूणहत्या रोकने के लिए जिले के सभी पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का नियमित निरीक्षण किया जाए। बैठक में जोशी क्लीनिक थराली, संजीवनी हेल्थ केयर सेंटर गोपेश्वर और धमार्थ ट्रस्ट द्वारा पीपलकोटी में संचालित विवेकानंद चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड केन्द्र संचालन संबधी प्रकरणों पर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि पीसीपीएनडीटी एक्ट की मंशा के अनुरूप लिंग परीक्षण के प्रावधानों का कडाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। अल्ट्रासाउंड के लिए आवेदन करने पर सभी का फार्म भरते समय पता एवं मोबाइल नंबर ठीक से अंकित किया जाए और आशा के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की नियमित निगरानी की जाए। ताकि भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को रोककर लिगांनुपाल में सुधार हो सके। इस दौरान बताया गया कि सर्वे के अनुसार जिले में 0-6 वर्ष के बच्चों का लिंगानुपात 953 है। बैठक में जोशी क्लीनिक थराली, संजीवनी हेल्थ केयर सेंटर गोपेश्वर तथा धमार्थ ट्रस्ट द्वारा पीपलकोटी में संचालित विवेकानंद चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड केन्द्र के संचालन संबधी प्रस्तावों पर जिलाधिकारी ने पूरी आख्या सहित आवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सीएचसी गैरसैंण तथा सीएचसी जोशीमठ में अल्ट्रासाउंड मशीन संचालन हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जीएस राणा और डा0 राजीव गर्ग के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। जिला अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन की पंजीकरण वैद्यता समाप्त होने के कारण अक्रियशील होने पर समिति ने मशीन को सील करने का निर्णय लिया। इस दौरान पीसीपीएनडीटी के अन्तर्गत न्यायालय में योजित वादों के शीघ्र निस्तारण पर भी जोर दिया गया।

Related Post