Latest News

उत्तर प्रदेश की सभी जेलों में होने वाली गतिविधियों पर कैमरे नजर रखेंगे।


उत्तर प्रदेश की सभी जेलों में होने वाली गतिविधियों पर कैमरे नजर रखेंगे। इसके लिए जेलों में जेल कर्मचारी बॉडी वॉर्न कैमरा धारण करके ड्यूटी करेंगे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश की सभी जेलों में होने वाली गतिविधियों पर कैमरे नजर रखेंगे। इसके लिए जेलों में जेल कर्मचारी बॉडी वॉर्न कैमरा धारण करके ड्यूटी करेंगे। राष्ट्रपति ने यूपी समेत चार राज्यों (राजस्थान, तेलंगाना व पंजाब) की सभी जेलों में इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रभावी करने पर सहमति दे दी है। राष्ट्रपति ने इस योजना में यूपी की जेलों के लिए 80 लाख की राशि मंजूर की है।महानिदेशक कारागार आनंद कुमार ने बताया कि जेल स्टाफ ड्यूटी पर आने के बाद इन कैमरों को धारण करेगा और तत्काल ऑन कर लेगा एक बार ऑन होने के बाद ये कैमरे उस कर्मचारी की ड्यूटी समाप्त होने के समय ही बंद किए जाएंगे। विशेष परिस्थितियां जबकि बन्दियों या कर्मचारी को निजता की आवश्यकता हो जैसे वाशरूम जाने के लिए वह थोड़ी देर को कैमरे बंद कर सकेंगे। लेकिन उन्हे इसकी सूचना जेल के कर्मचारी को कंट्रोल रूम को देनी पड़ेगी। कैमरे की बैटरी का बैकअप 4 से 5 घंटे तक होगा और आवश्यकता पड़ने पर एक अतिरिक्त बैटरी की भी व्यवस्था रहेगी जिससे कि रिकार्डेड डेटा सुरक्षित रहे।

Related Post