Latest News

जिलाधिकारी ने गोपेश्वर मुख्यालय स्थित पूल्ड हाउसिंग सोसाइटी के टाइप टू व थ्री आवासों का औचक निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शुक्रवार का माणा घिंघराण और गोपेश्वर मुख्यालय स्थित पूल्ड हाउसिंग सोसाइटी के टाइप टू व थ्री आवासों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कही दरवाजे तो कही नालियां टूटी मिली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 25 सितंबर,2020, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शुक्रवार का माणा घिंघराण और गोपेश्वर मुख्यालय स्थित पूल्ड हाउसिंग सोसाइटी के टाइप टू व थ्री आवासों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कही दरवाजे तो कही नालियां टूटी मिली। माणा घिघंराण के पूल्ड आवासों के आसपास उगी झाडियों पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पूल्ड आवासों की मरम्मत कार्यो को प्राथमिकता पर रखते हुए एक माह के भीतर आंगणन उपलब्ध कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोनिवि को दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे भी मौजूद थे। माणा घिघंराण में टाइप टू के 12, टाइप थ्री के 8 तथा टाइप फोर के 4 आवास है। इन आवासों में कही दरवाजे टूटे मिले तो कही निकासी नालियां का स्लोप ठीक न होने के कारण गंदा पानी जमा मिला। आवासीय भवनों के चारों ओर झाडियों होने के कारण घरों में सांप एवं कीडों का डर होने की शिकायतें भी मिली। कुछ आवासीय भवन जर्जर स्थिति में पाए गए। मुख्यालय के पूल्ड आवासों में छत टपकने, निकासी नालियां, सीवर लाइन, फर्स और दरवाजे क्षतिग्रस्त होने की शिकायतें मिली। पूल्ड आवासों की जर्जर स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी जाहिर करते हुए अधिशासी अभियंता को प्राथमिकता पर पूल्ड आवासों के मरम्मत कार्यो पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पूल्ड आवासों के टूटे दरवाजे बदलने, टूट फूट की मरम्मत करने, क्षतिग्रस्त सीवर एवं पेयजल लाईन को ठीक कराने, आवासीय भवनों को अच्छे रंग में रंगरोगन कराने, पानी की निकासी के लिए नालियों के स्लोप ठीक कराने और आवासीय भवनों के आसपास उगी झाडियां को तत्काल साफ कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी आवासों पर आवास नंबर प्लेट और जनरल शिकायतों के लिए शिकायत रजिस्टर रखने को कहा। उन्होंने पूल्ड आवास में तीन सदस्यों की समिति गठित कर हर महीने बैठक कर आवासीय काॅलोनी से जुड़ी समस्याओं को दूर करने की बात कही। जिलाधिकारी ने पूल्ड आवासों में पिछले वर्ष कराए गए मरम्मत एवं निर्माण कार्यो का ब्यौरा भी तलब किया है। कहा कि वे स्वयं दूबारा पूल्ड आवास मरम्मत कार्यो का निरीक्षण करेंगे। गोपेश्वर मुख्यालय में जीर्णर्शीण टिन सेट में रह रहे कार्मिकों की आवासीय समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने टिन सेट के स्थान पर 4 पक्के आवास बनाने हेतु जिला योजना में शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा। उन्होने निर्देश दिए कि पूल्ड आवासों के मरम्मत कार्यो को प्राथमिकता से पूरा किया जाए।

Related Post