Latest News

पौड़ी में 12लाख की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार


रिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के आदेशानुसार आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत व आदर्श आचार संहिता के लागू होने के उपरान्त जनपद में असामाजिक, अराजक तत्वों तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के आदेशानुसार आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत व आदर्श आचार संहिता के लागू होने के उपरान्त जनपद में असामाजिक, अराजक तत्वों तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध पुलिस के धर-पकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 18.09.2019 को मुखबिर की सूचना पर कौड़िया चेक पोस्ट पर एक बुलेरो पिकप गाड़ी न0 HR 55 W 2746 से 76 पेटी ओल्ड माँक रम, 76 पेटी 'ऑफिसर्स चॉइस' व्हीस्की, कुल 152 पेटी शराब जिन पर क्रमशः मेड बाई पटियाला डिस्टलरी एवं गाजियाबाद डिस्टलरी लिखा है शराब की कीमत लगभग 12 लाख रू0 है। अभियुक्त टीपू सुल्तान तथा राजकुमार को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि शराब को दिल्ली नजफगंज से पाबौ जिला पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में लाया जा रहा था। अभियुक्त गणों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त 1- टीपु सुल्तान पुत्र मंजूर आलम उम्र 23 वर्ष नि0 268 जशोला गांव न्यू फ्रेन्डस कालोनी थाना सरिता बिहार दक्षिण दिल्ली। 2- राजकुमार पुत्र स्व0 रामअंजोर उम्र 46 वर्ष नि0 म0न0 एस- 1047 मंगोलपुरी थाना राजपार्क नोर्थ वेस्ट दिल्ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल द्वारा 2500 रूपये ईनाम की घोषणा की गई।

Related Post