Latest News

पौड़ी विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में उपस्थि लोगों ने पर्यटन के क्षेत्र में विकास को चर्चा की गई।


विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आज जनपद के पर्यटक स्थल खिर्सू में गढ़वाल मण्डल विकास निगम के चैखम्बा रेस्टोरेन्ट परिसर में जिला पर्यटन विकास अधिकारी/साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी के अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया तथा उपस्थित लोगों के साथ सफाई अभियान भी चलाया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 27 सितम्बर, 2020, विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आज जनपद के पर्यटक स्थल खिर्सू में गढ़वाल मण्डल विकास निगम के चैखम्बा रेस्टोरेन्ट परिसर में जिला पर्यटन विकास अधिकारी/साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी के अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया तथा उपस्थित लोगों के साथ सफाई अभियान भी चलाया गया। गोष्ठी में उपस्थि लोगों ने पर्यटन के क्षेत्र में विकास को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित पर्यटन के क्षेत्र में विभिन्न रोजगार परक योजनाओं की जानकारी दी। गोष्ठी के उपरांत उपस्थित सभी लोगों ने खिर्सू में सफाई अभियान चलाकर कूड़े को एकत्रित कर निस्तारित किया, तथा लोगों को पर्यटन स्थल में स्वच्छता बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया। अभियान के तहत जिला पर्यटन विकास अधिकारी श्री नेगी ने ग्रामीण रास्ते एवं दुकान परिसर में स्थापित डेस्टबिन का नियमित उपयोग में लाने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में आने वाले पर्यटक एवं आगन्तुक का पहला ध्यान सफाई के प्रति केंद्रित होता है। अपने व्यवसायिक स्थल, होम स्टे, प्रतिष्ठान आदि क्षेत्रों में नियमित सफाई व्यवस्था बनाये रखे। इस अवसर गिरबीर सिंह रावत, प्रीतम सिंह नेगी, बीजेद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Post