Latest News

उप्र बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में अगर गंदगी या कूड़ा करकट मिला तो हेड मास्टरों की खैर नहीं


उप्र बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में अगर गंदगी या कूड़ा करकट मिला तो हेड मास्टरों की खैर नहीं।विभाग ने सभी हेड मास्टर को निर्देश दिए हैं कि महामारी काल में विद्यालयों की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उप्र बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में अगर गंदगी या कूड़ा करकट मिला तो हेड मास्टरों की खैर नहीं।विभाग ने सभी हेड मास्टर को निर्देश दिए हैं कि महामारी काल में विद्यालयों की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए। जिससे कि विद्यालय का माहौल बेहतर रहे और स्कूल खुलने के बाद विद्यार्थियों को कोई परेशानी ना हो। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकार आने वाले दिनों में स्कूल खोलने के निर्देश दे सकती है। जिसमें रोटेशन से विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए बुलाया जा सकता है।ऐसे में विद्यालय का माहौल साफ सुथरा रहे,इसके लिए सभी शिक्षकों और प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए गए हैं।अधिकारियों ने बताया कि औचक निरीक्षण में लगातार यह देखा जा रहा है कि स्कूल परिसर की साफ सफाई सुचारू नहीं हो रही है, लेकिन अब इस काम में लापरवाही हुई तो हेडमास्टर इसके जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मीकांत पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी भले ही स्कूल नहीं आ रहे हैं लेकिन शिक्षक विभागीय काम पूरे करने के लिए स्कूल पहुंच रहे हैं इसलिए विद्यालय का माहौल बेहतर रखना उनकी जिम्मेदारी है और इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

Related Post