Latest News

लोगों की उत्सुकता कोरोना वैक्सीन को लेकर बढ़ती जा रही है, केंद्र सरकार ने एक ऐसा पोर्टल लॉन्च किया है


कोरोना महामारी की शुरुआत हुए कई महीने बीत जाने के बाद भी देश में संक्रमण के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है। रोजाना 80 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इन सबके बीच, लोगों की उत्सुकता कोरोना वैक्सीन को लेकर बढ़ती जा रही है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना महामारी की शुरुआत हुए कई महीने बीत जाने के बाद भी देश में संक्रमण के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है। रोजाना 80 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इन सबके बीच, लोगों की उत्सुकता कोरोना वैक्सीन को लेकर बढ़ती जा रही है। केंद्र सरकार ने एक ऐसा पोर्टल लॉन्च किया है, जिसपर कोरोना वायरस की वैक्सीन से जुड़ी हर जानकारी का लेटेस्ट अपडेट मिल सकेगा। इस पोर्टल की शुरुआत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को की।स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, ''कोरोना वायरस से संबंधित वेब पोर्टल पर रिसर्च डेवलपमेंट, कोरोना वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल, लॉन्चिंग की तारीख समेत अन्य जानकारियां उपलब्ध होंगी।'' उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर ऑनलाइन वेब पोर्टल को लॉन्च किया गया है। सभी लोग इस पोर्टल पर जाकर रिसर्च डेवलपमेंट और क्लिनिकल ट्रायल के बारे में नई जानकारियां पढ़ सकेंगे।

Related Post