Latest News

आलू उत्पादक किसानों को आधारित बीज इस वर्ष कम मिलेगा और महंगा खरीदना पड़ेगा।


आलू उत्पादक किसानों को आधारित बीज इस वर्ष कम मिलेगा और महंगा खरीदना पड़ेगा।उद्यान विभाग के पास गत वर्ष की तुलना में करीब 10 हजार कुंटल कम आधारित बीज मौजूद हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आलू उत्पादक किसानों को आधारित बीज इस वर्ष कम मिलेगा और महंगा खरीदना पड़ेगा।उद्यान विभाग के पास गत वर्ष की तुलना में करीब 10 हजार कुंटल कम आधारित बीज मौजूद हैं।उद्यान विभाग के कोल्ड स्टोरेज में मात्र 33,257 कुंटल आधारित बीज हैं,जबकि गत वर्ष 43,400 कुंतल बीज वितरित किया गया था।जिसके तहत आधारित प्रथम श्रेणी का बीज 3,150 रुपये व द्वितीय श्रेणी का आलू बीज 2,675 रुपए प्रति कुंतल दर से बेचा जाएगा।इसी क्रम में ओवरसाइज आधारित प्रथम श्रेणी बीज 2,455 रुपये तथा द्वितीय श्रेणी बीज 2,395 रुपए प्रति कुंतल दर से उपलब्ध होगा।सीड साइज ट्रूथफुल बीज की दरें 2,280 रुपए प्रति कुंतल तय की गई है।आगरा के आलू उत्पादक नागेंद्र सिंह का कहना है कि गत वर्ष आधारित प्रथम श्रेणी का आलू बीज मात्र 1745 रुपए प्रति कुंतल की दर से मिला था।

Related Post