Latest News

जनवादी संगठनों ने गोपेश्वर स्टेशन पर प्रदर्शन किया


हाथरस की शर्मनाक व जघन्य घटना हुई है 19 साल की बेटी के साथ और जिस प्रकार से लीपापोती के प्रयास किए गए 8 दिन बाद f.i.r. हुई और उस बेटी की जो है रात के 2:30 बजे उनके परिवार को शव सौंपने के बजाय उसकी परिजनों की अनुपस्थिति उसका दाह संस्कार करा दिया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

गोपेश्वर में हाथरस की शर्मनाक व जघन्य घटना हुई है 19 साल की बेटी के साथ और जिस प्रकार से लीपापोती के प्रयास किए गए 8 दिन बाद f.i.r. हुई और उस बेटी की जो है रात के 2:30 बजे उनके परिवार को शव सौंपने के बजाय उसकी परिजनों की अनुपस्थिति उसका दाह संस्कार करा दिया गया। इन तमाम चीजों ने इस तरफ इशारा किया की पीड़ितों को न्याय दिलाने के नाम पर सरकार दिखावा कर रही है और एक प्रकार से जो आरोपी हैं उनको ही बचाने का काम किया जा रहा है। इन सब चीजों ने पूरे देश के नागरिक समाज को जोड़ दिया पूरे देश में विरोध कार्यक्रमों का सिलसिला चल पड़ा और उसी क्रम में अपना विरोध दर्ज करने के लिए इस जघन्य कांड के खिलाफ विभिन्न जनवादी संगठनों ने गोपेश्वर स्टेशन पर प्रदर्शन किया और इस प्रदर्शन के माध्यम से प्रधानमंत्री जी से मांग की कि वे अभिलंब इस सारे प्रकरण की न्यायिक जांच कराई जाए जिससे कि दूध का दूध और पानी का पानी हो इस कार्यक्रम में जनवादी महिला समिति अध्यक्ष पुष्पा केमोठी, जिला मंत्री गीता बिष्ट लता मिश्रा,sfi राज्य कमेटी की सदस्य ज्योति बिष्ट रीना तनीषा अनामिका धीरज अमन राकेश दानू ओमप्रकाश आंचल देवेंद्र मुकेश भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष कमलेश गौड़ जिला सह सचिव गजेंद्र देश किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष गोपाल सिंह रावत ज्ञानेंद्र खंतवाल बस्ती लाल सीटू के जिला अध्यक्ष मदन मिश्रा व सरिता हिन्दवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Post