Latest News

छाती पीट-पीट कर बड़े-बड़े दावे किए गए थे कि हम गंगा को स्वच्छ कर देंगे , आज गंगा में गिर रहे नाले उन को दिखाई नहीं दे रहे


सरकार बनने से पूर्व गंगा को स्वच्छ करने के लिए मंचों से छाती पीट-पीट कर बड़े-बड़े दावे किए गए थे कि हम गंगा को स्वच्छ कर देंगे निर्मल कर देंगे लेकिन सत्ता में आते ही गंगा केवल प्रोजेक्ट बन कर रह गई।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

भाजपा सरकार गंगा की स्वच्छता को लेकर भले ही कितने भी दावे किये हों लेकिन हजारों करोड़ो रूपए रुपए खर्च करने के बावजूद भी आज भी गंगा मैली कि मैली है जिन पंपिंग स्टेशनों व एसडीपीओ पर गंगा स्वच्छ करने के लिए हजारों करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं लेकिन गंगा में गिरते नालों को देखते हुए आज भी फेल ही नजर आते हैं उत्तराखंड में लॉकडाउन खुलते ही हरिद्वार तीर्थ नगरी में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है लेकिन गंगा में गिरते गंदे नालों को लेकर न तो सरकार ही गंभीर है नाही यहां का प्रशासन । सरकार के लिए केवल एक गंगा स्वच्छता का एक प्रोजेक्ट है जो कमीशन लेने के बाद खत्म हो गया लेकिन गंगा में गिरते नालों को रोकना सरकार एवं प्रशासन अपनी जिम्मेवारी नहीं समझता आज गंगा में गिरते ट्रीट नाले जिन पर करोड़ों रुपए सरकार खर्च कर चुकी है वही गंदे नाले गंगा को गंदा कर रहे हैं इसका निरीक्षण न तो सरकार का कोई मंत्री नाही एनजीओ से संबंधित कोई अधिकारी या कोई प्रशासनिक अधिकारी करने को तैयार नहीं है ऐसे में अगर गंगा में नाले गिरते हैं तो कोई कार्यवाही करने को भी तैयार नहीं है सामाजिक कार्यकर्ता लगातार गंगा में गिर रहे नालों की सूचना देने के बावजूद भी मौन ही बैठे हैं। सरकार बनने से पूर्व गंगा को स्वच्छ करने के लिए मंचों से छाती पीट-पीट कर बड़े-बड़े दावे किए गए थे कि हम गंगा को स्वच्छ कर देंगे निर्मल कर देंगे लेकिन सत्ता में आते ही गंगा केवल प्रोजेक्ट बन कर रह गई किसी नेता का किसी मंत्री का गंगा मैं गिर रहे नालों की तरफ अब किसी का ध्यान नहीं है हां गंगा की स्वच्छता के नाम पर हजारों करोड रुपए अंदर जरूर कर लिए हैं हरिद्वार में इस लॉकडाउन के खत्म होने पर हजारों श्रद्धालु हर की पौड़ी पर सीवर के गंदे पानी युक्त जल में इस स्नान कर रहे हैं और सरकार मंत्री और अधिकारी उन श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं मैं तो इन नेताओं मंत्रियों और अधिकारियों को गंगा मां से यही प्रार्थना करूंगा कि इन को सद्बुद्धि प्रदान करें।

Related Post