Latest News

निशुल्क यूनिफार्म के घोटाले में जांच के आदेश दिए


परिषदीय विद्यालयों में निशुल्क यूनिफार्म के घोटाले में जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच का जिम्मा शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश डॉ. सवेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक पूरन सिंह को सौंपा है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

परिषदीय विद्यालयों में निशुल्क यूनिफार्म के घोटाले में जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच का जिम्मा शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश डॉ. सवेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक पूरन सिंह को सौंपा है। दरअसल, यूनिफार्म में करोड़ों रुपये के घोटाला होने की शिकायत उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने शासन में की थी। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अहमद ने शिकायती पत्र में कहा था कि कई वर्षों से कंपोजिट ग्रांट, स्पोर्ट्स किट, पुस्तकालय ग्रांट व यूनिफार्म आदि में करोड़ों का घोटाला किया जा रहा है, जो वर्ष 2020 में यहसिलसिला जारी है। शिकायत को पुख्ता करने के लिए वीडियो भी भेजे गए थे। उन्होंने बीएसए कार्यालय में तैनात दुष्यंत कुमार पर इस गोरखधंधे में शामिल होने के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षा निदेशक ने डॉ. पूरन सिंह को इस प्रकरण में जांचकर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है। इस संबंध में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक डॉ. पूरन सिंह ने बताया कि जांच के लिए निदेशालय से पत्र मिला है। जल्द ही जांच रिपोर्ट निदेशालय को भेजी जाएगी।

Related Post