Latest News

नेहरू युवा केंद्र पौड़ी गढ़वाल की वित्तीय वर्ष 2020-21 में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर समीक्षा की गई।


जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय सभागार, पौड़ी में अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के. बरनवाल की ंअध्यक्षता में नेहरू युवा केंद्र पौड़ी गढ़वाल की वित्तीय वर्ष 2020-21 में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर समीक्षा की गई।

रिपोर्ट  - ANJANA BHATT GHILDIYAL

पौड़ी/दिनांक 08 अक्टूबर, 2020 जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय सभागार, पौड़ी में अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के. बरनवाल की ंअध्यक्षता में नेहरू युवा केंद्र पौड़ी गढ़वाल की वित्तीय वर्ष 2020-21 में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर समीक्षा की गई। बैठक में समस्त सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सुझाव भी दिये गये। अपर जिलाधिकारी ने कार्यक्रमों के आउटपुट को लेकर ठोस रणनीति बनाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने रख-रखाव दल बनाने के निर्देश दिये। कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं का बेहतर भागीदारी हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त विकासखण्डों में फिट इंडिया के तहत योग के नियमित कार्यक्रम किए जायें तथा योग के लिए एक नियमित समय निर्धारित कर कार्यक्रम को संचालित करें। कहा कि समस्त ब्लाकों में बैंक मित्र बनाये जाए, जिससे स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिल सके। जिला युवा समन्वयक ने क्रमवार आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देेते हुए गत वर्ष में हुए कार्यक्रमों से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि फिट इंडिया मुहिम के तहत जनपद के समस्त विकासखंडों में जून 2019 से मार्च 2020 तक विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। नेहरू युवा केंद्र द्वारा एक हजार बैंक मित्र बनाएं जाने की योजना है। नेहरू युवा केंद्र पौड़ी में वर्तमान समय में 2496 युवा जुड़े हैं तथा 2020 में 250 युवा क्लब बनाने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में 25 स्वयंसेवक कार्य कर रहे हैं। जनपद में कोविड महामारी में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने कपड़े के मास्क बनाकर लोगों को वितरित करते आ रहे हैं। साथ ही वाॅल पेंटिंग व आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षा रोपण कार्यक्रम व 21 जून को योगा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम भी आयोजित कर लोगों को जागरूक किया।

Related Post