Latest News

कोविड-19 से खुद जागरूक रहें तथा चार धाम यात्रा पर जानेवाले तीर्थयात्रियों को जागरूक करें -रविनाथ रमन


उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड अधिकारियों- कर्मचारियों ने श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, जोशीमठ, उखीमठ, देहरादून, ऋषिकेश, फार्मेसी विद्यापीठ गुप्तकाशी, संस्कृत महाविद्यालयों, विद्यालयों सहित सभी अधीनस्थ मंदिर कार्यालयों उप कार्यालयों विश्राम गृहों में कोरोना बचाव एवं जागरूकता की शपथ ली गयी।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

देहरादून/ ऋषिकेश/ बदरीनाथ/केदारनाथ: 9 अक्टूबर। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड अधिकारियों- कर्मचारियों ने श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, जोशीमठ, उखीमठ, देहरादून, ऋषिकेश, फार्मेसी विद्यापीठ गुप्तकाशी, संस्कृत महाविद्यालयों, विद्यालयों सहित सभी अधीनस्थ मंदिर कार्यालयों उप कार्यालयों विश्राम गृहों में कोरोना बचाव एवं जागरूकता की शपथ ली गयी। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने कर्मचारियों को कोविड-19 से सावधानी एवं जागरूकता हेतु आव्हान किया। कहा है कि कर्मचारी स्वयं कोरोना महामारी से बचाव के उपाय अपनाएं तथा चार धाम यात्रा पर आनेवाले तीर्थ यात्रियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर कई स्थानों पर जागरूकता परिचर्चा का भी आयोजन किया गया जिसमें कहा गया कि देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारी कोरोना महामारी से बचाव हेतु सदैव मास्क/ फेसकवर पहने, सेनिटाइजर का प्रयोग करें साफ सफाई का ध्यान तथा सोशियल डिस्टेंसिंग बनाये रखें। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी में जागरूकता अति आवश्यक है। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड के चंद्रभागा ऋषिकेश कार्यालय में कर्मचारियों ने कोरोना बचाव एवं जागरूकता की शपथ ली। तथा सादे कागज पर शपथ पत्र भर कर भी जमा किये। इस अवसर पर जागरूकता परिचर्चा का भी आयोजन किया गया जिसमें कहा गया कि देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारी कोरोना महामारी से बचाव हेतु सदैव मास्क/ फेसकवर पहने, सेनिटाइजर का प्रयोग करें साफ सफाई का ध्यान तथा सोशियल डिस्टेंसिंग बनाये रखें। संकल्प लिया गया कि खुद भी कोरोना बचाव के उपाय अपनायेंगे तथा चार धाम आने वाले यात्रियों को भी कोरोना बचाव हेतु अपने स्तर पर जागरूक करेंगे। उल्लेखनीय है कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कोरोना से बचाव तथा जागरूकता के अभियान पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा कोरोना के उन्मूलन हेतु कर्मचारियों का भी आव्हान किया गया सभी अपने कार्य स्थलों पर कोरोना से बचाव एवं जागरूकता अभियान चलायें। कल प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा इस संबंध में सभी विभागों को आदेश जारी किये गये थे। ऋषिकेश कार्यालय में कोरोना हेतु जागरुकता शपथ ग्रहण में प्रबंधक विपिन तिवारी, मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़, अमित राणा, अनिता तिवारी, मनोज रावत, राम चंद्र बिष्ट,सीतादेवी, मुन्नी देवी,पार्वती देवी, शोभा ममगाईं, मनीष पालीवाल,राजू गोडियाल,राजे वाल्मिकी, रोहित आदि शामिल हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवस्थानम बोर्ड के देहरादून, जोशीमठ, उखीमठ, श्री बदरीनाथ धाम, केदारनाथ धाम में भी कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 से बचाव एवं जागरूकता की शपथ ली गयी।

Related Post