Latest News

यूपी में निवेश बढ़ाने की योगी सरकार की मुहिम हो रही सफल


जापान,यूके व दक्षिण कोरिया की कंपनियों ने यूपी में जताई निवेश की इच्छा|

रिपोर्ट  - à¤…जय सिन्हा

लखनऊ\ जापान,यूके व दक्षिण कोरिया की कंपनियों ने यूपी में जताई निवेश की इच्छा निवेश का भेजा प्रस्ताव| कोरोना काल में शुरू हुई विदेशी निवेश लाने की मुहिम अब रंग ला रही है | यूपी में  इस दौरान अब तक 7000 करोड़ रुपये के 26 निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं | जबकि 9000 करोड़ रुपये के 31 प्रस्ताव घरेलू कंपनियों के हैं | इन सबने यूपी में निवेश की इच्छा जाहिर की है | जर्मनी, जापान, यूके व दक्षिण कोरिया की कंपंनियां अपने  प्रस्ताव को लेकर गंभीर हैं और यूपी के संपर्क में हैं |यूपी सरकार दर्जन भर से ज्यादा देशों के राजदूतों व उच्चायुक्तों के जरिए विदेशी निवेशकों से संपर्क कर निवेश के लिए प्रेरित कर चुकी है | यह कंपनियां लॉजिस्टिक, इंडस्ट्रियल व आईटी पार्क, डाटा सेंटर, फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्रों पर खास फोकस कर रही हैं| खाद्य व प्रसंस्करण  के क्षेत्र में ब्रिटानिया 300 करोड़ रुपये की लागत से लखनऊ के निकट बाराबंकी या हरदोई  में निवेश करना चाहता है | कैपिटल फूड  100 करोड़ व बाला जी वाफेरर्स 175 करोड़ रुपये की लागत से लखनऊ के नजदीक प्लांट लगाना चाहता है|

Related Post