Latest News

वाणिज्य कर वित्तीय वर्ष 2016,17 के केसों का निस्तारण,300 केस भी बकाया


वाणिज्य कर विभाग में तिथि बढ़ने के बाद भी वाणिज्य कर के 300 केस बकाया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

वाणिज्य कर वित्तीय वर्ष 2016,17 के केसों का निस्तारण किया जा रहा है। वैट के जमाने के इन केसों के लिए 31 मार्च 2020 अंतिम तिथि, लेकिन कोविड के चलते सात माह का अतरिक्त समय केस कराए जाने के लिए दिया गया। बावजूद इसके लगभग 300 कारोबारियों ने अपने केस नहीं कराए हैं।वाणिज्य कर विभाग उपायुक्त, सहायक आयुक्त व वाणिज्य कर अधिकारी स्तर से लगभग 23 सौ केस वित्तीय वर्ष 2016,17 के लिए किए जाने हैं। इन केसों को किए जाने के लिए 31 अक्तूबर अंतिम तारीख है। इसके चलते वाणिज्य कर कार्यालय में तेजी से केस किए जाने का सिलसिला जारी है। बावजूद इसके कुछ कारोबारी ऐसे भी हैं जो केस कराए जाने के लिए कार्यालय में निर्धारित तारीख पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं। जबकि कारोबारियों को सात माह का अतरिक्त समय दिया जा चुका है। हालात ये हैं कि 31 मार्च के बाद दो माह का लॉक डाउन हुआ फिर लगातार अनलॉक की सुविधा कारोबारियों को दी जा रही है। बावजूद इसके 300 से अधिक केस अभी भी बकाया है।

Related Post